बंद करे

प्रशासनिक सेटअप

आजमगढ़ मण्डल में तीन जिले अर्थात आजमगढ़, बलिया और मऊ शामिल हैं, और इसका नेतृत्व मंडलायुक्त आजमगढ़ करते हैं। आयुक्त, मण्डल में स्थानीय सरकारी संस्थानों के प्रमुख हैं, वह मण्डल में बुनियादी ढांचे के विकास के प्रभारी हैं, और विभाजन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार हैं।

आजमगढ़ जिला प्रशासन का नेतृत्व आजमगढ़ के जिलाधिकारी करते हैं। जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा सहायता दी जाती है।

जिला 08 तहसील और 22 विकास खण्ड में बांटा गया है। प्रत्येक तहसील का नेतृत्व एक उप जिलाधिकारी के द्वारा होता है।

आजमगढ़ जिला पुलिस की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक करते हैं ।