दौलत इब्राहिम खां का मकबरा
श्रेणी ऐतिहासिक
दौलत इब्राहिम खाँ का मकबरा/किला अपने तात्कालीन वास्तु एवं स्थापत्य कला की बेमिसाल नमूना है। राजा हरिबंश सिंह ने अपने चाचा दौलत इब्राहिम खाँ की याद में छत्तीस दरवाजों वाला मकबरा बनवाया जो आज भी अपने में इतिहास समेटे हुए है।